अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुंहबोले भाई द्वारा लखनऊ में आत्मदाह करने के प्रयास के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। एक में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सपा के पूर्व विधायक के भाई शमीम समेत तीन लोग नामजद हैं, जबकि दूसरे में युवक ने मारपीट, रुपये हड़पने व वसूली के आरोप लगाते हुए चार लोगों को नामजद कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों में शमीम समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। साथ ही इनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। कोतवाली नगर क्षेत्र के सुपर कॉलोनी निवासी मुस्लिम महिला के मुंहबोले भाई ने बुधवार को सपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। उसे जीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक है। युवक ने सपा के पूर्व विधायक...