लखनऊ, अप्रैल 6 -- भाजपा प्रदेश मुख्यालय के पास महिला के आत्मदाह का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दारुलसफा चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया है। तफ्तीश में पता चला कि वीडियो चार साल पुराना है। उस मामले में कार्रवाई भी हो चुकी है। वीडियो सिर्फ सरकार और शासन की छवि धूमिल करने की मंसा से वायरल किया गया। दारुलसफा चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह के मुताबिक तीन अप्रैल को एक सोशल मीडिया साइट पर उन्हें एक पोस्ट दिखी। वायरल पोस्ट एक महिला के आत्मदाह की थी। वीडियो वायरल कर लिखा गया था कि यूपी में एक महिला को न्याय नहीं मिला। न्याय न मिलने के कारण महिला ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय के पास खुद को आग लगा ली। महिला थाने से लेकर जिला पुलिस कप्तान के दफ्तर के चक्कर काटते-काटते थक गई थी। उसकी ...