मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- बुढ़ाना के डीएवी कालेज के बीए द्वितीय वर्ष के आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की रविवार की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर बुढ़ाना पुलिस ने इस मामले में तीसरी बार तहरीर लेने के बाद मृतक छात्र की बहन सलोनी की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई, बुढ़ाना कोतवाली के एसएसआई दो अन्य पुलिस कर्मियों सहित छह के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इन सभी पर छात्र को सात हजार रुपये फीस जमा न करने पर प्रताड़ित, अपमानित व कॉलेज में बुलाकर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप है। इस घटना से बुढ़ाना में तनाव की स्थिति बनी हुई है गत शनिवार को कस्बे के मोहल्ला खाकरोबान निवासी 22 वर्षीय उज्ज्वल राणा पुत्र हरेंद्र राणा ने डीएवी पीजी कॉलेज में स्वयं ...