रिषिकेष, अक्टूबर 26 -- परमार्थ निकेतन में सात दिवसीय सत्संग साधना शिविर का शुभारंभ हुआ। साधना शिविर में साधक प्रतिदिन प्रार्थना, ध्यान, योगाभ्यास, गंगा आरती, भजन-संकीर्तन और प्रेरक प्रवचनों में प्रतिभाग करेंगे। रविवार को श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विवि अहमदाबाद द्वारा आयोजित सत्संग साधना शिविर का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर साधना के साथ आत्मजागरण का उत्सव है। कहा कि माधवप्रिय स्वामी महाराज, बाल स्वामी महाराज तथा स्वामिनारायण परंपरा के पूज्य संतों के सान्निध्य में साधक साधना का आनंद लेंगे। उनके प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से साधकों को जीवन के गूढ़ रहस्यों और साधना की गहराइयों का दर्शन कराया जाएगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि माधवप्रिय स्वामी महाराज के जीवन की यह यात्रा केवल ...