मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा तथा शिक्षकों-छात्राओं ने दोनों विभूतियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संयोजन सांस्कृतिक समिति की संयोजिका प्रो. मीनाक्षी शर्मा एवं सह-संयोजिका प्रो. सुदेश व संचालन प्रो. प्रवीण सैनी ने किया। कार्यक्रम में प्रो. किरण साहू, प्रो. किरण त्रिपाठी, प्रो. वंदना पांडे, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो.अर्पणा जोशी, प्रो. एकता भाटिया, प्रो. आंचल गुप्ता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...