फतेहपुर, नवम्बर 8 -- विजयीपुर। पखवारे भर पहले आत्मघाती मंशा को लेकर घर से निकलीं मां व दो बेटियों को लेकर पुणे लेकर पुलिस की टीम थाने पहुंची। पति व दमाद के बर्ताव के आहत मां बेटियां फतेहपुर व पुणे रेलवे स्टेशन पर खुदकुशी का प्लान बनाया लेकिन बाद में टाल गई। पुणे पहुंचने पर किराए में कमरा लेकर बेटियां बिजली केबिल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने लगी, मां कमरे में नातिन को संभालती थी। बता दें कि 25 अक्टूबर को बरैची गांव निवासी दीपक यादव की पत्नी 50 वर्षीय उर्मिला देवी, 25 वर्षीय बेटी रूब और 20 वर्षीय रजनी तीन वर्षीय नातिन कव्या के साथ निकल गई थी। दीपक ने थाने में गुमसुदगी दर्ज कराया, सफलता नहीं मिलने पर उसने 4 नवंबर को कलेक्ट्रेट में डीजल डाल कर खुदकुशी का प्रयास किया था। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी तेज की और मां बेटियों के लोकेशन को ट्रेस क...