रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अखिल भारतीय समापन समारोह का आयोजन रविवार को एलईबीबी. हाई स्कूल में एक आमसभा के रूप में किया गया। उद्घाटन पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के विचारों को केंद्र में रखते हुए अपना स्वरचित प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण आंदोलन और प्रेरणा की भावना से ओतप्रोत हो उठा। मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा ने बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष, उनके संदेश और 'उलगुलान' की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने जनजागरण, आत्मगौरव और अपने अधिकारों के लिए जो आवाज उठाई, वह आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है। अन्य वक्ताओं के रूप में विनो...