नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- कुछ दिन पहले ही, Realme ने अनाउंस किया था कि वह जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी बिल्कुल नई Realme Watch 5 स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी, और इस वॉच की Flipkart पर अवेलेबिलिटी भी कन्फर्म हो गई थी। इससे पहले, Flipkart लिस्टिंग से न तो इस आने वाली स्मार्टवॉच के स्पेक्स का पता चला था और न ही इसकी लॉन्च डेट का। खैर, लॉन्च डेट अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने अपकमिंग वॉच Realme Watch 5 के लगभग सभी खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसे देखकर आपको Apple Watch Ultra की याद जरूर आएगी, क्योंकि यह काफी हद तक ऐप्पल वॉच से मिलती जुलती है।Realme Watch 5 के खास फीचर्स का खुलासा स्मार्टवॉच में 1.97-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो 390x450 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 79% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देता है...