नई दिल्ली, जनवरी 1 -- POCO M8 5G के लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। भारत में इसे 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी लॉन्च से पहले इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। अब कंपनी ने Flipkart के जरिए फोन की ड्यूरेबिलिटी और डिस्प्ले फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। चलिए जानते हैं पोको का अपकमिंग फोन कैसा होगा.ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा फोन, गीले हाथों से भी चलेगा फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिए, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि, POCO M8 5G 'हर दिन आपकी सुरक्षा करने वाली ड्यूरेबिलिटी' देगा। यह IP66 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा और इसमें वेट टच 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर फोन के डिस्प्ले को गीले, चिकने और पसीने वाले हाथों से भी चला सकेंगे। यह...