नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- OnePlus तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी Nord 5 के कथित सक्सेसर OnePlus Nord 6 को लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस नॉर्ड 6 को मलेशिया की एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर और नाम के अलावा, लिस्टिंग में स्मार्टफोन की कोई और डिटेल सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होगा। उम्मीद है कि Nord 6 में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप होगी, जो पिछले साल क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट था। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...OnePlus Nord 6 जल्द लॉन्च हो सकता है, इसे SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। कथित OnePlus Nord 6 मलेशिया में SIRIM Berha...