नई दिल्ली, जुलाई 9 -- iPhone फैन्स अब बेसब्री से नए iPhone 17 मॉडल्स के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल सीरीज में एक खास मॉडल होगा, जो लंबे समय से सुर्खियों में है। हम बात कर रहे हैं iPhone 17 Air की। कहा जा रहा है कि यह ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला आईफोन मॉडल होगा। हम iPhone 17 Air के लीक हुई कई तस्वीरें पहले ही देख चुके हैं, लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमें इसके पतले डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। iPhone 17 Air अपने पतले डिजाइन और नए कैमरा मॉड्यूल की वजह से अब तक के सभी iPhones से काफी अलग दिखेगा। इसके बैक पैनल पर एक बड़ा सिलेंड्रिकल बार है, जिसमें लेफ्ट कॉर्नर पर एक सिंगल रियर कैमरा और राइट साइड एक LED फ्लैश है।सबसे पतला iPhone मॉडल टिप्स्टर माजिन बू, जो अब तक आईफोन 17 के ज्यादातर रेंडर्स सामने ला चुके हैं, द्वारा ...