नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- Apple इस साल के आखिर में सितंबर में अपनी iPhone 17 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि कई सारे बदलावों के साथ यह पूरी तरह से नया मॉडल होगा। ऐप्पल प्लस मॉडल को नए iPhone 17 Air से रिप्लेस कर सकता है। कंपनी का यह कदम कुछ वैसा ही होगा जैसे iPhone 14 Plus ने लॉन्च के बाद मिनी की जगह ले ली थी। लीक से आईफोन 17 एयर के बारे में कुछ अहम जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिसमें नया डिजाइन, अलग डिस्प्ले साइज, ऐप्पल का अपना 5G मॉडेम और लेटेस्ट A19 चिपसेट शामिल हैं। चलिए उन सबसे बड़े बदलावों पर करीब से नजर डालते हैं, जो इस मॉडल को सबसे अलग बना सकते हैं...पहले से ज्यादा पतला ऐप्पल कथित तौर पर आईफोन 17 एयर को अपना अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाने पर काम कर रहा है, जिसकी कथित मोटाई 5.5 एमएम है। यह इसे 6.9 एम...