भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर के सोनूडीह गांव निवासी प्रशांत कुमार शहर के व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। रोजाना भागलपुर से अपने गांव बाइक से आवाजाही करते हैं। उल्टापुल से गुड़हट्टा चौक और बाल्टी कारखाना चौक तक लगने वाले रोज-रोज के ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। प्रशांत बताते हैं कि सुबह नौ बजे से रोजाना घर से निकलते हैं। 15 से 20 मिनट में अलीगंज पहुंच जाते हैं। अलीगंज से आगे बढ़ने पर कटघर, बाल्टी कारखाना चौक, जरलाही मोड़, गुड़हट्टा चौक, सिकंदरपुर मोड़, मोजाहिदपुर व उल्टापुल को पार करने में कभी आधा घंटा तो कभी 45 मिनट का समय लग जाता है। इस समस्या से प्रशांत ही नहीं बल्कि हजारों लोग परेशान हैं। खासकर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक इस रास्ते पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जाम की सबसे...