लाइव हिन्दुस्तान, फरवरी 22 -- दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने आप के विधायकों संग 23 फरवरी को मिलने की बात चिट्ठी में उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने पहली बैठक में पीएम मोदी और भाजपा द्वारा की गई गारंटी को पूरा ना करने की बात भी चिट्ठी में कही है। आइए जानते हैं कि आतिशी की चिट्ठी में कौन से विषय शामिल हैं। आतिशी ने सीएम को लिखी चिट्ठी में भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की बातें ध्यान दिलाई हैं। भाजपा के सर्वोच्च नेता और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना पा...