नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच यमुना में अमोनिया की अत्यधिक मात्रा के मसले पर सियासत गर्म है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है ताकि लोग मरें और दोष AAP पर आए। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने मुख्य सचिव को लेटर लिख कर केजरीवाल के दावे को गलत करार दिया। अब दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने एलजी वीके सक्सेना के जरिए अधिकारियों पर दबाव बना कर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ से लेटर लिखवाया है। दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ की ओर से लेटर जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में सीएम आतिशी के बयान वाला वीडियो जारी किया। केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली की CM आतिशी जी का ये वीडियो सुनिए कि किस तरह बीजेपी ने हरियाणा से यमुना के रास्ते दिल्ली आने वाले पीने के पा...