नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो दिल्ली के दो अफसरों की शिकायत करने जा रही हैं। मामला झुग्गी-झोपड़ी के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस और प्रशासन के एक्शन से जुड़ा हुआ है। आज आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था, क्योंकि वह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में एंटी-डिमोलिशन प्रदर्शन में शामिल होने गई थीं, जहां विरोध प्रदर्शन के चलते भारी भीड़ जमा हो गई थी।उनको बर्बरता से डंडों से मारा गया, आतिशी आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली वालों ने भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा देख लिया है। आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक-एक करके दिल्ली की सारी झुग्गियों को खत्म कर रहे हैं। आज जब भूमिहीन कैंप के लोगों को वहां से जबरदस्ती निकाला जा रहा था, जिन लोगों ने विरोध किया तो...