नई दिल्ली, जनवरी 8 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी की कथित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को भी सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी रहा। दो बार विधानसभा को आधे घंते के लिए जबकि तीसरी बार विधानसभा को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संबंधित मामले को विशेषाधिकार समिति को जांच करने और रिपोर्ट देने के लिए सौंपा है। उन्होंने वीडियो की एफएसएल जांच 15 दिन के भीतर पेश करने को कहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके। एक दिन के लिए शीतकालीन सत्र को भी बढ़ाया गया है। विधायी कार्य मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सदन में कहा कि विपक्ष द्वारा दो दिनों से कार्यवाही बाधित किए जाने के कारण सरकार का महत्वपूर्ण कार्य लंबित है। उन्होंने एलजी के अभिभाषण के प्रस्ताव पारित करने और प्रदूषण पर चर्चा...