नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दिल्ली विधानसभा के जिस वीडियो को लेकर भाजपा द्वारा लगातार विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी पर सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है, उसी वीडियो को लेकर पंजाब में एक FIR दर्ज हो गई है। पंजाब पुलिस ने उस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराने का दावा करते हुए उसे एडिटेड (छेड़छाड़ किया हुआ) बताया है, और इस मामले को लेकर एक FIR दर्ज कर ली है। इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए पंजाब पुलिस ने दावा किया कि वहां जब उस वीडियो की जांच करवाई, तो वह वीडियो छेड़छाड़ किया हुआ निकला। उधर दिल्ली विधानसभा में भी शुक्रवार की शाम को यह मामला उठा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को सदन का विशेषाधिकार हनन मानते हुए कानून के अनुसार ऐक्शन लेने की बात कही है। FIR REGISTERED IN JALANDHA...