मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। मुरादाबाद में छह जगह आतिशबाजी का बाजार लगेगा। इसके लिए नीलामी की तिथि 14 अक्टूबर तय की गई है। प्रभारी अधिकारी आयुध विनय पांडेय ने बताया तीन दिन तक अस्थाई रूप से पटाखों की बिक्री होगी। इसके लिए दुकानों के किराए के रेट भी निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महानगर में दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए अस्थाई दुकानें कुल 6 स्थलों जैसे पारकर इंटर कालेज का मैदान, राजकीय पालीटेक्निक कांठ रोड, मंडी समिति में आरएफसी गोदाम के सामने रिक्त मैदान, बुद्धि विहार में सर्किट हाउस के पीछे रिक्त मैदान उत्तरी, सर्किट हाउस के पीछे रिक्त मैदान दक्षिणी एवं ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड निकट आरटीओ आफिस पर लगेंगी। यह बाजार दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लगेगा। अस्थायी रूप से लगाए जाने वाले आतिशबाजी ...