मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 21 -- दीपावली की रोशनी के साथ ही आसमान में आतिशबाजी का धुआं भी प्रदूषण के साथ घुल गया है। त्यौहार के बाद मुजफ्फरनगर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बदलाव दर्ज किया है, लेकिन स्थिति खबरा श्रेणी में ही घूम रही है। जिले के लिए राहत की बात है कि पड़ोसी जिलों की तुलना में मुजफ्फरनगर की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही। पिछले वर्ष दीपावली के बाद एक्यूआई 300 से अधिक पहुंच गया था, लेकिन जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कसरत बढ़ाई थी। मुजफ्फरनगर में पेपर मिले, रोलिंग मिल सहित अन्य औद्योगिक इकाईयों की संख्या कई जिलों अधिक है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा बढ़ा रहता है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप नियम लागू होने के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी इससे लागू किया गया, लेकिन दीपावली से...