सीतापुर, अक्टूबर 25 -- सीतापुर। दीपावली से पहले रविवार को शहर की हवा अपेक्षाकृत बेहतर थी। दीपावली की रात हुई आतिशबाजी के धुएं और गंध से शहर की हवा की गुणवत्ता बिगाड़ दी है। इससे पर्यावरण असंतुलित हुआ है। यह हवा लोगों की सेहत के लिए खतरा बन गई है। दीपावली की रात पटाखों के 80 डेसीबल से अधिक के कानफोड़ू शोर से लोग बेचैन रहे। बीते सोमवार और मंगलवार की शाम फिर आतिशबाजी के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 से 175 के आसपास रहा। इस दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) रहा। जिससे सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को 2148 मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आए। शहर की बिगड़ी हवा से दमा और सांस रोगियों को मुश्किलें हो रहीं हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक में यदि वर्षा नहीं हुई, तो अगले दो...