गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। छठ पर आतिशबाजी छोड़ने से गोरखपुर जनपद में कई हादसे हो गए। सिर्फ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 35 लोग झुलसे हालत में पहुंचे, जिसमें नौ को भर्ती करना पड़ा। वहीं जिला अस्पताल में कुल 16 लोग इलाज के लिए पहुंचे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी आतिशबाजी जलाने के बाद झुलसे कई मरीज इलाज को पहुंचे। कुशीनगर के पडरौना निवासी 21 वर्षीय युवती परिवार संग छठ के अर्घ्य देने पहुंची थी। वहां लोग पटाखे फोड़ रहे थे। एक राकेट अचानक अर्घ्य दे रहीं महिलाओं की तरफ मुड़ गया। युवती की आंख के पास ही राकेट में विस्फोट हो गया। जिससे उसकी आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई। चेहरे का बायां हिस्सा भी झुलस गया है। युवती इस समय बीआरडी के आईसीयू में है। प्लास्टिक सर्जन डॉ नीरज नाथनी ने बताया ...