पीलीभीत, अक्टूबर 22 -- पीलीभीत। आतिशबाजी बाजार में बैरियर पर स्कूटी रोकना थाना सुनगढ़ी के कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। स्कूटी सवार दो युवकों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की। पुलिस ने कांस्टेबल का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। थाना सनगढ़ी क्षेत्र के रामलीला मैदान में आतिशबाजी बाजार लगा हुआ था। सोमवार को दीपावली वाले दोपहर तीन बजे थाना सुनगढ़ी में तैनात कांस्टेबल मनीष कुमार की ड्यूटी आतिशबाजी बाजार में लगी हुई थी। वह रामलीला मैदान गेट पर लगे बैरियर पर बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोगों के वाहन पार्क करा रहा था। इस दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे और जबरन वाहन को अंदर ले जाने लगे। जिसका कांस्टे...