कन्नौज, अक्टूबर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में दीपावली की रौनक के बीच आतिशबाजी बाजार को लेकर प्रशासनिक हड़बड़ी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। शुरू में अधिकारियों ने सौरिख रोड पर ककरारी तालाब के पास बाजार लगाने की संस्तुति की थी, लेकिन रातों रात यह फैसला पलट दिया गया। अब छिबरामऊ का प्रमुख आतिशबाजी बाजार कैरदा रोड पर तहसील जाने वाले रोड के सामने एक खेत में गुलजार हो चुका है। यहां लगभग पांच दर्जन से अधिक बड़ी-बड़ी दुकानें सजी हुई हैं, जो त्योहार के बाजार की चमक तो बिखेर रही हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से खतरे की घंटी बजा रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थान शहर के व्यस्त इलाके से दूर होने के बावजूद, आसपास के खेतों और सड़क मार्गों से गुजरने वाले वाहनों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। बाजार की शिफ्टिंग का यह अचानक निर्णय स्थानीय व...