अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के पदाधिकारियों की शुक्रवार को बैठक खैर रोड स्थित मनकामेश्रर सदन में हुई, जिसमें नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि नुमाइश मैदान में आतिशबाजी बाजार पर जीएसटी लगाई जा रही है जो किसी कीमत पर मंजूर नहीं है। इसके लिए व्यापारी आंदोलन करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापारी अपने आप को कमजोर न समझें। उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए व्यापार मंडल पूरी ताकत से खड़ा है। दूसरे व्यापार मंडलों से व्यापारी शामिल होने के लिए आ रहे हैं। प्रदीप गंगा ने कहा नगर निगम की सीएम ग्रिड योजना में काम करा रहा है, लेकिन गति सुस्त है। खैर रोड पर दुकानों के आगे महीने से मलबा पड़ा है, लेकिन हटाया नहीं गया। अतिशीघ्र आंदोलन किया जाएगा। अलीगढ़ ...