कानपुर, नवम्बर 17 -- झींझक। एसओजी व मंगलपुर पुलिस की टीम ने रविवार को झींझक कस्बे के तीन स्थानों पर छापा मारकर 10 कुंतल से अधिक आतिशबाजी के साथ ही गंधक व पोटाश आदि बरामद किया था। इस मामले में जहां सर्वाधिक आतिशबाजी बरामद हुई उस मकान के स्वामी को आरोपित न बनाये जाने को लेकर दिन चर्चा और कयास लगते रहे। कस्बा के बड़ा चौराहा पर स्थित आयुष उर्फ हर्ष गुप्ता की दोना पत्तल कारोबार करता है। रविवार को एसओजी के साथ ही मंगलपुर पुलिस ने पुराने व द्वारिकागंज में बने मकानों के साथ ही विकास नगर मोहल्ले में भी छापेमारी की थी। इस मामले में पुलिस की टीम ने बाद में सिर्फ आयुष गुप्ता को ही आरोपित बताकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतिशबाजी का सबसे बड़ा जखीरा विकास नगर मोहल्ले में आयुष के साथी के मकान से बरामद हुआ था। इसके बा...