हल्द्वानी, अक्टूबर 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी की फिजा दीवाली पर आतिशबाजी से जहरीली हो गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 194 माइक्रोग्राम घनमीटर दर्ज किया गया है। जबकि नैनीताल की हवा भी पटाखों की धमाके से प्रदूषित हुई। नैनीताल का एक्यूआई 111 दर्ज किया है। मंगलवार की रात एक्यूआई में और लंबी उछाल दिखने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पिछले सात सालों में इस बार दीवाली पर सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। इसका कारण रहा दो दिन दीवाली मनाना। हल्द्वानी और नैनीताल में दीवाली को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 अक्तूबर से ही हवा और शोर की निगरानी करना शुरू कर दिया था। तब से लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई। सोमवार की रात हल्द्वानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि एक्यूआई 194 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। यह रविवार रात से तकरीबन दोग...