अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- आतिशबाजी दुकानों और गोदामों का किया निरीक्षण इगलास, संवाददाता। एसडीएम पा मिश्रा, सीओ महेश कुमार ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कस्बा क्षेत्र इगलास अन्तर्गत लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के मैदान में लगने वाले पटाखे की दुकानों, आतिशबाजी की दुकानों /गोदामों का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा एवं सतर्कता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा इगलास में पैदल गश्त किया। लोगों का कहना था कि पुलिस और प्रशासन की यह कवायद सिर्फ औपचारिकता भर है। कस्बा और आसपास के गावों में देसी आतिशबाजी का काफी समय से भंडारण किया जा चुका है। पुलिस प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के बाद दिशा-निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...