आगरा, अक्टूबर 27 -- जनपद में दीपोत्सव के बाद भले ही आतिशबाजी थम गई है। वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 175 पार कर गया है। वायु प्रदूषण की मात्रा सुबह व शाम के समय सबसे अधिक रहने के कारण अस्थमा व सांस संबंधी रोगों से पीड़ित बच्चे, जवान व बुजर्गों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। प्रदूषण के साथ ही सांस संबंधी रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। रविवार की शाम होते ही आसमान में चोरों ओर धुएं व धुंध की परत जमने लगी। वाहनों, निर्माण कार्यों के साथ ही शाम के समय रूक-रूक कर होने वाली आतिशबाजी वायु प्रदूषण का कारक है। सरकारी व निजी चिकित्सकों के यहां अस्थमा व सांस के रोगियों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सक अस्थमा के रोगियों से सुबह व शाम के समय घरों के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं। घर...