अमरोहा, अप्रैल 25 -- नगर के संभल अड्डे के नजदीक स्थित बैंक्वेट हॉल के बाहर बारात चढ़त के दौरान युवक ने हाथ में पैकेट लेकर आतिशबाजी में आग लगा दी। रॉकेट नजदीक स्थित पेट्रोल पंप व एक दुकान में जाकर गिरे। मौके पर अफरातफरी मच गई। आतिशबाजी छोड़ने वाला युवक भी आतिशबाजी की चपेट में आकर झुलस गया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। बुलंदशहर जिले के गांव से नगर के बैंक्वेट हॉल में दोपहर बाद बारात आई थी। बैंक्वेट हॉल के बराबर में पेट्रोल पंप स्थित है। बारात में शामिल युवक ने आतिशबाजी का डिब्बा हाथ में पकड़ा और आग लगा दी। इसके बाद डिब्बे में रखें रॉकेट इधर-उधर छूटने शुरू हो गए। एक राॅकेट दुकान में घुस गया जबकि दूसरा नजदीक पेट्रोल पंप परिसर में जाकर गिरा। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप की मशीन से रॉकेट कु...