मैनपुरी, अक्टूबर 19 -- दीपावली के त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए अग्निश्मन विभाग ने जनपद के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लोगों से दीपावली पर सावधानी बरतने की अपील की गई है। आग लगने जैसी घटना पर शोर मचाएं और अधिक से अधिक लोग एकत्रित होकर आग बुझाएं। इसके साथ ही अग्निश्मन विभाग को सूचना देने की अपील की गई है। मुख्य अग्निशमन प्रभारी अधिकारी अनुज कुमार ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे दीपावली के त्योहार की खुशियां खराब न करें। प्रतिबंधित क्षेत्र में पटाखे न जलाएं। भीड़ भरे बाजार में पटाखे न बेचें। हादसों से बचने के लिए उपाय जरूर कर लें। रात के समय प्रतिष्ठानों को बंद करें तो बिजली उपकरणों को बंद कर दें। दुकान के अंदर मोमबत्ती आदि जलाकर न रखें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि लक्ष्मी पूजन के स्थान से ज्वलनशील पदार्थ जैसे परद...