कन्नौज, अप्रैल 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार में आतिशबाजी गोदाम में शाम के समय हुए भीषण धमाके से आस-पास को क्षेत्र थर्रा गया था। आतिशबाजी गोदाम में धमाके के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ मे आ गया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त गोदाम के पास दो होमगार्ड तैनात कर दिए गए। मालूम हो कि बुधवार की शाम नगरिया तालपार गांव के बाहर खेत में बनी आतिशबाजी गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया था। हादसे की सूचना पर आनन-फानन में सौरिख थाना पुलिस के अलावा उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के बाद देर रात पुलिस ने आस-पास के खेतों में बने कमरे खंगाले। इस दौरान भानुप्रताप के खेत में बने कमरे में पुलिस को आतिशबाजी भरी होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने खेत ...