रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- दिनेशपुर। रामलीला में नगर में निकली रामबारात में उस समय हड़कंप मच गया जब आतिशबाजी के दौरान एक ई-Rs.रिक्शा में आग लग गई। आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान ई-रिक्शा जलकर खाक हो गया। मंगलवार को नगर में गाजेबाजे के साथ राम बारात निकाली गई। इस दौरान कमेटी की तरफ से की जा रही आतिशबाजी के दौरान बीच बाजार में एक ई-रिक्शा में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच नगर में हड़कंप मच गया। आग की चपेट से ई-रिक्शा जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...