कुशीनगर, अक्टूबर 31 -- कुशीनगर। दीपावली से लेकर छठ पर्व तक हुई आतिशबाजी और बदलते मौसम ने अस्वस्थ एवं कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अब सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का मानना है कि पिछले दिनों हुई आतिशबाजी के बाद से एक्यूआई अर्थात वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है, जिसकी वजह से सांस संबंधी बीमारियां परेशान कर रही हैं। इसके अलावा सर्दी का असर भी शुरू हो जाने से इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज आने लगे हैं। इक्का-दुक्का डेंगू और टायफाइड के मरीज भी आ रहे हैं। दीपावली से छठ महापर्व तक उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने खूब पटाखे फोड़े, आतिशबाजी की, जिसकी वजह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) प्रभावित हुआ है। बुधवार को पडरौना शहर और आस-पास के क्षेत्रों का एक्यूआई 152 से 163 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जबकि गु...