पीलीभीत, सितम्बर 25 -- अमरिया। दीपावली से पहले सतर्कता और निगरानी के क्रम में पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त तौर पर छापामारी कर चेकिंग की। साथ ही खामियां मिलने सख्ती से हिदायतें दीं। अमरिया नहर पुल धुंधरी रोड पर शाहिद आतिशबाज की दुकान पर एसडीएम मंयक गोस्वामी, आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल, थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम ने दुकान पर छापा मारा, जिसमें स्टाक रजिस्टर, क्रय-विक्रय रजिस्टर, फायर सिलेंडर, पीनी आदि को चेक किया। दुकान में स्टाक रजिस्टर 2023 के बाद कोई रजिस्टर में इंट्री नहीं पाई गई। क्रय विक्रय रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। एसडीएम मंयक गोस्वामी ने बताया कि निरीक्षण में जो कमियां पाई गई है। उसे विभाग के सीएफओ को अवगत करा दिया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जो माल क्रय विक्रय होगा। वह सब जीएसटी पर ही किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...