महोबा, अक्टूबर 13 -- महोबा। पर्वों पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए अग्निशमन टीम के द्वारा आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जानकारी हासिल की गई। व्यापारियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इन दिनों दीपावली को लेकर पटाखा तैयार किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर अग्निशमन टीम ने चरखारी के गुढ़ा गांव में आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। अग्निशमन अधिकारी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों भंडारण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। आतिशबाजी की दुकानों में लगे कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लाईसेंस क्षमता के अनुसार आतिशबाजी रखने के निर्देश दिए गए। कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन कर हादसों को कम किया जा सकता है।...