बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में आतिशबाजी के दौरान किराना दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख मौके में पहुंचे दुकानदार व अन्य पड़ोसियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया। कस्बे के अतर्रा मार्ग पर जमवारा गांव निवासी लवकुश पुत्र राजकुमार कोतवाली के समीप किराना की दुकान है। इस दौरान शादी विवाह का माहौल चल रहा है। द्वारचार के दौरान सड़क मार्ग में आतिशबाजी हो रही थी। इस दौरान पटाखों से निकली चिंगारी दुकान के अंदर पहुंच गई। इससे मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई। निमंत्रण कर वापस लौटते समय मोहल्ले के लोगों ने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। किराना व्यापारी लवकुश ने कोतवाली में तहरीर देकर ...