गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में आतिशबाजी का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने गर्भवती महिला और उसके देवर के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी नीतू को नौ माह का गर्भवती है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को शाम आठ बजे गली में घर के सामने रहने वाले पड़ोसी भूरा उर्फ जिरान घर के सामने बम और पटाखे फोड़ रहा था। परिजनों ने उसे तेज आवाज करने वाली आतिशबाजी करने से मना किया। जिस पर उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। आरोप है कि कुछ समय बाद उसने देवर कमल को फोन कर गली में बुलाया। घर से बाहर जाने पर भूरा ने अपने साथी सूरज, आदिल, कादिर और काले के साथ मिलकर देवर के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। शोर सुनकर परिजन और वह मौके ...