पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- बीसलपुर। यहां के रामलीला मेला में दशहरा महोत्सव के दिन आतिशबाजी का विशेष नजारा देखकर लोग आनंद में झूम उठते है। मेला मैदान में छोड़ी जाने वाली आतिशबाजी अपने आप में एक अलग स्थान बनाए हुए है। इस तरह की आतिशबाजी शायद ही किसी अन्य जगह छोड़ी जाती हो। रामलीला जहां अपनी तमाम खूबियों व प्रसिद्धयों के लिए पूरे जोन में पहचान बना चुका है। वही मेला मैदान में दशहरा महोत्सव के दिन छोड़े जाने वाले आतिशबाजी विशेष स्थान प्राप्त कर चुकी है। पीलीभीत के मशहूर आतिशबाज गत कई दशकों से मेला मैदान में तरह-तरह की आतिशबाजी लेकर आते है और आतिशबाजी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जहां प्रदर्शन करते है वही आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए दूरदराज क्षेत्र के लोग पहले से ही मेला मैदान में ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी, मोटरसाइकिल, साइकिल इत्यादि के माध्यम से बैठ...