सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि आतिशबाजी कारोबारी नियमों का पालन करें। मानक अनुसार कार्य नहीं करने और दुर्घटना होने पर एनएसए की कार्रवाई होगी। सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी की अध्यक्षता में दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आतिशबाजी कारोबारी अपने लाइसेंस की क्षमता से अधिक आतिशबाजी का निर्माण न करें। कारोबारी लाइसेंस अपने पास रखें। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चत करें, जिस आतिशबाजी कारोबारी पर फूलझड़ी व अनार बनाने का लाइसेंस है, वह फूलझड़ी व अनार ही बनाएगा। उससे अलग अन्य पटाखों का निर्माण नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी...