लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हजरत शहीद सैय्यद मीरा शाह पहलवान बाबा का सलाना उर्स मुबारस का समापन रविवार को हुआ। अन्तिम दिन सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद अतीक शाह के घर से चादर लेकर निकले जायरीनों ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश की। इस दौरान दरगाह परिसर पूरा मीरा शाह पहलवान बाबा का दामन नहीं छोड़ेंगे की गूंज के साथ नारे तकबीर की अदाएं भी गूंज रही थी। शाम को जायरीन गागर चादर और फल-फूल की डालियों के साथ मजार पर पहुंचना शुरू हो गये थे। हजरत शहीद सैयद मीरा शाह पहलवान बाबा की दरगाह पर गागर और चादर निकालने की रस्म काफी सालों से चली आ रही है। इस मौके पर दरगाह में आयोजित मेले में देश के अलग अलग इलाकों से आए सैकड़ों की संख्या में जायरीनों ने मजार पर हाजिरी देते हुए फूल व चादर पेश की। अन्त में आतिशबाजी और कव्वाली का समां बंधा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...