इंदौर, अगस्त 27 -- इंदौर शहर में एक आईपीएस अधिकारी के तबादले के बाद जश्न का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जश्न का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। पुलिस कमिश्नर और डीजीपी का भी इतना भव्य विदाई समारोह देखने को अमूमन नहीं मिलता। देखकर लगा कि अधिकारी का रिटायरमेंट ही हो गया हो। डीसीपी पद पर तैनात इस आईपीएस अधिकारी के पीछे नेता लोग भी लगे थे। हर जगह आतिशबाजी और जश्न देखकर लगेगा जैसे किसी फिल्मी सितारे का वेलकम हो रहा हो। अब इतनी चर्चा हो ही गई है तो आइए आपको इनके बारे में बता देते हैं। इनके जश्न की वजह भी कुछ और है। इसपर सवाल भी उठने लगे हैं।कई मामलों में मौन रहना बनी ट्रांसफर की वजह लंबे समय की कवायद के बाद इंदौर के आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट आई है, जिसमें डीसीपी जोन 1 विनोद मीणा का ट्रांसफर इंदौर हो गया। उन...