नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता मुहम्मद असलम का पाकिस्तान में निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में की गई है। याद दिला दें, आतिफ असलम 'तेरा होने लगा हूं', 'जीने लगा हूं', 'ताजदार-ए-हरम', 'वही खुदा है' जैसे गानों के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रसिद्ध हैं।77 साल के थे आतिफ असलम के पिता मुहम्मद असलम 77 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे। खबरों के अनुसार, दिवंगत मुहम्मद असलम की जनाजा नमाज आज (मंगलवार) शाम 5:15 बजे लाहौर के वालेंसिया टाउन इलाके में पढ़ी गई है।श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस इस दुखद खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर आतिफ असलम के फैंस और करीबी लोग उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक पोस्ट में लिखा गया है, "हम अल्लाह के हैं और...