मुजफ्फर नगर, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही युद्ध की स्थिति के बीच जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हर तैयारी में जुटा है। अलग-अलग स्थानों पर लगे सायरन की व्यवस्था के बाद पुलिस विभाग ने शहर के सबसे उंचे भवन पर 20 से ज्यादा लाउड स्पीकर लगाए हैं। यह स्पीकर ब्लैक आउट होते ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सायरन देंगी, जिसके बाद मुजफ्फरनगर शहर के सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के भी निर्देश दिए जाएंगे। पिछले कई दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को लेकर सभी डरे सहमे हुए है। जिला प्रशासन को भी जनपद स्तर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ब्लैक आउट वाले दिन शायरन बजने की कमी जिले में महसूस की गई, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर शहर के चारों और सायरन की व्यवस्था कराने के लिए ब...