गुमला, जून 18 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड के आताकोरा पंचायत में मंगलवार को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और विभिन्न योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया गया।शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड के 11, पेंशन योजना के 39, पीएम विश्वकर्मा योजना के पांच, पीएम मातृ वंदना योजना के दो, सिकल सेल टेस्टिंग के 62, जाति प्रमाण पत्र के वार, राशन कार्ड के तीन, और मनरेगा योजना के 22 लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा गया।इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने पेंशन योजना के लाभुकों के बीच पीपीओ का वितरण भी किया। शिविर में पंचायत की मुखिया मीरा उरांव, पंचायत समिति सदस्य, सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ...