फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- आतंक से लिंक एनआईए, दिल्ली पुलिस की टीम ने धौज पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाला, तीन हिरासत में -सीसीटीवी कैमरे चेक और लोगों से बातचीत संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई -दिन भर चलती रही पूछताछ फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम ने अलफला यूनिवर्सिटी ( मेडिकल कॉलेज ) में मंगलवार को पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाला। जांच टीमों ने इस मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दिल्ली पुलिस रॉयल कार जोन संचालक को हिरासत में लेकर दिल्ली चली गई है। दिल्ली बम धमाके में प्रयोग की गई कार को सेक्टर-37 अशोका एंक्लेव स्थित एक घर में पुरानी कारों की खरीद-फ्रोख्त करने वाली रॉयल कार जोन नामक कंपनी से खरीदा गया था। इस मामले का पता चलने पर दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार देर रात फरीदाबाद रॉयल कार जोन के कार्यालय...