नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के निकट सोमवार शाम को हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों के प्रति गहन शोक संदेश भेजा है। एक दृढ़ संकल्प वाले बयान में नेतन्याहू ने दोनों राष्ट्रों की आतंकवाद के विरुद्ध अडिग एकता पर बल दिया और कहा कि आतंक शहरों को लक्ष्य बना सकता है, मगर यह कभी भी मजबूत देशों की इच्छाशक्ति को कमजोर नहीं कर सकता। बयान में उन्होंने कहा कि हमारे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के साहसी नागरिकों के लिए, इजरायल के लोग पीड़ित परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन घड़ी में इजरायल आपके दर्द और दृढ़ता के साथ अटूट रूप से एकजुट है। इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच गहन बंधन की पुष्टि की और भारत और इजरायल को ...