श्रावस्ती, अप्रैल 23 -- श्रावस्ती, टीम। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर जिले भर में आक्रोश है। जगह जगह इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अधिवक्ता संघ से कार्य से विरत रह कर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने इस घटना का बदला लेने के लिए आतंक को जड़ से मिटाने की मांग की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए नरसंहार की कड़ी निंदा की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य विशम्भर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू यादव, सुरेश कुमार रिजवानी ,हरीश जयसवाल, दिनेश चंद्र जयसवाल आदि सहित लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार आतंकवादियों का पूरी तौर पर सफाया नहीं करेगी। तब तक बदला पूरा नहीं होगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में प...