दिल्ली, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक ओर आतंक पर वार किया गया। वहीं, युद्ध की स्थिति में सतर्कता की स्थिति को जांचने के लिए बुधवार को राजधानी के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल हुई। खास बात यह रही कि सुरक्षित इमारतों और गैर-सैन्य इलाकों को ड्रिल में शामिल किया गया था, ताकि वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया जा सके। अस्पताल,स्कूल,एयरपोर्ट,प्रमुख बाजारों सहित नौ मेट्रो स्टेशनों पर अभ्यास किया गया। आपातकालीन सायरन बजते ही कर्मचारी सतर्क हो गए और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। अस्पतालों में मॉक ड्रिल के चलते बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई। हिन्दुस्तान टीम ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल के दौरान तैयारियों और अमल को देखा। पेश है एक रिपोर्ट... पुष्प विहार स्थित बिरला विद्या निकेतन स्कूल में देर शाम को मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ...