मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। श्री सर्राफा कमेटी मंडी चौक ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की गई नृशंस हत्या के विरोध में बाजार बंद कर विरोध मार्च निकाला और मंडी चौक चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। सर्राफा कारोबारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पान दरीबा स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र हुए। यहां से आतंकवाद के विरुद्ध मार्च निकाला। सभी आतंक और पाक विरोधी नारे लगाते हुए मंडी चौक चौराहे पर पहुंचे। जहां जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें आतंकवाद और हमले साजिशकर्ताओं को नेस्तनाबूद करने तथा कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। प्रदर्शन में सर्राफा कारोबारियों सहित इस कारोबार से जुड़े कारीगर और कारोबार से जुड़े अन्य ...